Crop Protection : अगर आप जंगली जानवरों से अपनी फसल को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आप इस देसी जुगाड़ को अपना सकते हैं. किसानों को जितना डर फसल में लगने वाले कीड़ों को होता है उतना ही जंगली जानवरों से भी होता है. किसान ने जानवरों को भगाने के लिए लगाया जुगाड़आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस देसी जुगाड़ की हम बात कर रहे है. इस जुगाड़ को बनाने का खर्चइस देसी जुगाड़ को आप घर पर भी खुद से तैयार कर सकते हैं. अन्य किसानों को कहना है कि वह खेत की रक्षा करने के लिए बाजार से उपकरण खरीदते हैं.
Source: Dainik Jagran September 12, 2023 12:45 UTC