जिंदगी में इन नियमों को मान लेंगे तो फायदे में रहेंगे - News Summed Up

जिंदगी में इन नियमों को मान लेंगे तो फायदे में रहेंगे


9 /10 गणेश जी को दूर्वा प्रियशंकरजी को बिल्वपत्र, विष्णुजी को तुलसी, गणेशजी को दूर्वा, लक्ष्मीजी को कमल प्रिय हैं। शंकरजी को शिवरात्रि के सिवाय कुमकुम नहीं चढ़ती। शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ाएं। शिवजी को कुंद, विष्णु जी को धतूरा, देवीजी को आक तथा मदार और सूर्य भगवान को तगर के फूल न चढ़ाएं। वहीं अक्षत देवताओं को तीन बार तथा पितरों को एक बार धोकर चढ़ाएं। नए बिल्वपत्र न मिलें तो चढ़ाए हुए बिल्वपत्र धोकर फिर चढ़ाए जा सकते हैं। बिल्वपत्र उल्‍टा करके डंडी तोड़कर शंकरजी पर चढ़ाएं। पान की डंडी का अग्रभाग तोड़कर चढ़ाएं। माना जाता है कि पांच रात्रि तक कमल का फूल बासी नहीं होता है। वहीं 10 रात्रि तक तुलसी पत्र बासी नहीं होते हैं।भीष्म पितामह के अनुसार ऐसे भोजन करने से नहीं होती अकाल मृत्यु


Source: Navbharat Times July 17, 2020 17:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */