आपको याद होगा कि 'जूतों के डॉक्टर' वाला पोस्ट काफी वायरल हुआ था. आनंद महिंद्रा ने इस तस्वीर को पोस्ट की थी. जिसके बाद उन्होंने 'जूतों के डॉक्टर' यानी नरसीराम को ढूंढ निकाला और नई दुकान देने का वादा किया. दुकान का नाम 'जख्मी जूतों का अस्पताल' है. हमारे यहां सभी प्रकार के जूते जर्मन तकनीक से ठीक किए जाते हैं.'
Source: NDTV August 01, 2018 12:00 UTC