जॉर्ज: वो ‘चमत्कारी बच्चा’ जो बेरुत धमाकों के बीच पैदा हुआ! - News Summed Up

जॉर्ज: वो ‘चमत्कारी बच्चा’ जो बेरुत धमाकों के बीच पैदा हुआ!


meet george the miracle baby who was born meanwhile explosion in beirut...कुछ हफ्तों पहले ही लेबनान की राजधानी बेरुत में धमाके हुए। इस हादसे में 170 से ज्यादा लोग मारे गए, जबकि 6000 से ज्यादा लोग घायल हो गए। धमाका इतना खौफनाक था कि आधे लेबनान को इसने तबाह ही कर दिया। जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ था उसी वक्त पास के एक अस्पताल में एक बच्चे का जन्म हो रहा था। ब्लास्ट के कारण अस्पताल की छतें और दीवारें टूट रही थीं। तबाही का मंजर था। ठीक उसी समय जॉर्ज का जन्म हुआ।ऐसे हुआ था ब्लास्टmiraclebabygeorge नाम से एक इंस्टा पेज भी बना दिया गया है। इसमें वो पल आप देख सकते हैं जब जॉर्ज की मां को लेबर पेन हो रहा था। तभी अस्पताल के अंदर का शीशा टूटकर गिर गया। पहले एक छोटा सा धमाका हुआ। फिर बहुत तेज धमाका हुआ। जॉर्ज की मां इम्मानुएल लतीफ बताती हैं, ‘मैंने उस दिन मौत को अपनी आखों से देखा। मुझे लगा कि सबकुछ खत्म हो गया है। मैं लगातार छत की तरफ देख रही थी और सोच रही थी नाजानें कब ये छत हमारे ऊपर आ गिरेगी। मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या करना है, मैंने कहा कि जॉर्ज को आना चाहिए, उसे इस दुनिया में आना है और मुझे बहुत मजबूत होना है, मुझे टूटना नहीं चाहिए।’बेरुत का हीरो है जॉर्जइस धमाके में जॉर्ज के पिता एडमंड की मां गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। वो कभी अपनी मां के पास जाते तो कभी अपनी पत्नी के पास। जैसे ही जॉर्ज पैदा हुआ। उसे बिना नहलाए मां और बच्चे को अस्पताल के बाहर ले जाया गया। एक कार से लिफ्ट मांगी गई। थोड़ी ही देर में मां और बच्चे को बेरुत से बाहर सुरक्षित एक दूसरे अस्पताल ले जाया गया।अंधेरे में रोशनी लायासोशल मीडिया पर जॉर्ज को लोग अंधेरे में रोशनी का प्रतीक मान रहे हैं। यहां तक कि लोग उसे ‘चमत्कारी बच्चा’ भी कह रहे हैं।वो बिलकुल स्वस्थ हैंजॉर्ज बिलकुल स्वस्थ हैं। इंस्टा पर लोग उन्हें हीरो कह रहे है। 1500 से ज्यादा लोग जॉर्ज को फॉलो करते हैं।Images Source: Instagram


Source: Navbharat Times August 21, 2020 09:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */