क्रिटिकल केयर सेवाओं को सक्रिय करने के लिए उठाया गया कदम-स्थानीय निवासियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और यूनियन की कड़ी आपत्तियों को नजरअंदाज करते हुए मुंबई मनपा (बीएमसी) ने जोगेश्वरी (पूर्व) स्थित हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे (एचबीटी) ट्रॉमा केयर अस्पताल में 22 बेड वाले मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट (एमआईसीयू) के संचालन को आउटसोर्स करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए मनपा ने ई-टेंडर जारी कर दिए हैं।
Source: Dainik Bhaskar January 26, 2026 14:57 UTC