जोधपुर में पेट्रोल सौ रुपए पार: लोग बोले कोरोना ने पहले ही काम धंधे बंद कर रखे है, टैक्स घटा केन्द्र व राज्य सरकार लोगों को दे राहत - News Summed Up

जोधपुर में पेट्रोल सौ रुपए पार: लोग बोले कोरोना ने पहले ही काम धंधे बंद कर रखे है, टैक्स घटा केन्द्र व राज्य सरकार लोगों को दे राहत


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurPeople Said That Corona Has Already Stopped Working, The Tax Was Reduced By The Central And State Government Giving Relief To The People. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपजोधपुर में पेट्रोल सौ रुपए पार: लोग बोले कोरोना ने पहले ही काम धंधे बंद कर रखे है, टैक्स घटा केन्द्र व राज्य सरकार लोगों को दे राहतजोधपुर 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकजोधपुर में गुरुवार को पेट्रोल के दाम सौ रुपए प्रति लीटर को पार कर गए। फोटो एल देव जांगिड़जोधपुर में गुरुवार को पेट्रोल के दाम सौ रुपए को पार कर गए। तेल कंपनियों ने आज से पेट्रोल के दाम में 25 व डीजल के दाम में 31 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। इसके साथ ही जोधपुर में आज पेट्रोल के दाम बढ़कर 100.07 रुपए प्रति लीटर हो गए। जबकि डीजल 93.28 रुपए प्रति लीटर है। पेट्रोल के दाम सौ रुपए के पार होने पर लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना के कारण लोगों की पहले से कमर टूटी हुई है। ऐसे में दोनों मिलकर आम जनता को राहत देने के लिए टैक्स में कुछ कमी करे।जोधपुर में एक साल के भीतर पेट्रोल के दाम 21.74 रुपए व डीजल के दाम 22.43 रुपए प्रति लीटर तक चढ़ गए है। जनवरी से पेट्रोल 7.13 व डीजल 10.34 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके है। इस अवधि में पांच राज्यों में चुनाव के कारण करीब दो माह तक तेल कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए। इस कारण लोगों को कुछ दिन तक राहत मिली रही। लेकिन चुनाव समाप्त होते ही इसके दाम फिर से बढ़ना शुरू हो गए।पेट्रोल के दाम सौ रुपए प्रति लीटर के पार हो जाने से लोगों की बेचारगी आज पेट्रोल पंपों पर साफ छलक उठी। वहां मौजूद अधिकांश लोगों का कहना था कि पूरा देश सवा साल से कोरोना की मार झेल रहा है। इस अवधि में लगातार लॉक डाउन व अन्य पाबंदियों के कारण लोगों के काम धंधे बहुत प्रभावित हुए है। उनकी आय भी सिमट गई है। लोगों को अपनी रोजी-रोटी की चिंता सता रही है। ऊपर से तेल के बढ़ते दामों ने रही सही कसर पूरी कर रख दी। आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी गई है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का असर अन्य चीजों के परिवहन लागत पर पड़ा है। इस कारम महंगाई भी बढ़ गई है। ऐसे में संकट के दौर से गुजर रहे लगों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार को चाहिये कि वे टैक्स की दर को कम कर लोगों को राहत प्रदान करे। लोगों ने कहा कि को बाहर निकलने के लिए साधन की आवश्यकता पड़ती ही है। आजकल प्रत्येक घर में वाहन है। ऐसे में सभी घरों का बजट गड़बड़ा गया है।


Source: Dainik Bhaskar May 27, 2021 05:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */