टेलीग्राम भी होगा पेड: कंपनी नए साल में बिजनेस और पावर यूजर्स के लिए पेड फीचर्स लाएगी, लेकिन यूजर्स को फ्री फीचर्स मिलते रहेंगे - News Summed Up

टेलीग्राम भी होगा पेड: कंपनी नए साल में बिजनेस और पावर यूजर्स के लिए पेड फीचर्स लाएगी, लेकिन यूजर्स को फ्री फीचर्स मिलते रहेंगे


Hindi NewsTech autoTelegram To Launch Paid Features For Business And Power Users In 2021Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपटेलीग्राम भी होगा पेड: कंपनी नए साल में बिजनेस और पावर यूजर्स के लिए पेड फीचर्स लाएगी, लेकिन यूजर्स को फ्री फीचर्स मिलते रहेंगेनई दिल्ली 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकऐड के बारे में टेलीग्राम के सीईओ ने कहा है कि वन ऑन वन चैट्स ऐड फ्री रहेंगेकंपनी को बिजनेस को चलाने के लिए 2021 में रेवेन्यू जेनेरेट करने की जरूरत होगीकंपनी के खर्चों के लिए सीईओ ने अपनी पर्सनल सेविंग से भी पैसे खर्च किए हैंटेलीग्राम ऐप 2021 में अपनी पेड सर्विस लॉन्च करेगी। कंपनी के फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव ने कहा कि बिजनेस को चलाने के लिए उन्हें 2021 में रेवेन्यू जेनरेट करने की जरूरत होगी। कंपनी के खर्चों के लिए उन्होंने अपनी पर्सनल सेविंग से भी पैसे खर्च किए हैं, लेकिन अब यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, इस वजह से कंपनी को फंडिंग की जरूरत होगी। बता दें कि इस ऐप पर दुनिया भर में 500 मिलियन (50 करोड़) एक्टिव यूजर्स होने वाले हैं।फ्री फीचर्स आगे भी फ्री रहेंगे: सीईओपावेल डुरोव ने कहा, "टेलीग्राम अगले साल से रेवेन्यू जेनरेट करेगा। हम 7 साल के दौरान तैयार किए गए अपने वैल्यू के हिसाब से ये काम करेंगे। ज्यादातर यूजर्स इस बदलाव को नोटिस भी नहीं करेंगे। ऐप के फ्री फीचर्स आगे भी फ्री रहेंगे। इन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगाया जाएगा। कंपनी ऐप में कुछ नए फीचर्स जोड़ेगी जो बिजनेस टीम और पावर यूजर्स के लिए होंगे। इनमें से कुछ फीचर्स प्रीमियम होंगे जिसके लिए यूजर्स को पेड करना होगा।"ऐड के बारे में सीईओ ने कहा है कि वन ऑन वन चैट्स ऐड फ्री रहेंगे। टेलीग्राम एक प्राइवेसी फोकस्ड इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है जो पिछले कुछ समय में भारत में भी पॉपुलर हुआ है।वीडियो डाउनलोडिंग के लिए हो रहा यूजटेलीग्राम ऐप का यूज ज्यादातर यूजर्स फिल्में और वेब सीरीज डाउनलोड करने के लिए कर रहे हैं। यहां पर बिना किसी एड के वीडियो डाउनलोड हो जाते हैं। भारत में पॉपुलर होने का बड़ा कारण इसका यही टूल भी है। इस ऐप पर ऐसे कई फीचर्स मिलते हैं जो वॉट्सऐप पर भी नहीं है। जैसे, यहां से वीडियो डाउनलोडिंग के साथ एक बार में कितने भी वीडियो और फोटो ऑरिजनल साइज के साथ शेयर कर सकते हैं। यूजर अपने फोन की पूरी गैलरी यहां शेयर सकता है।


Source: Dainik Bhaskar December 24, 2020 06:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */