टोंक के निवाई ब्लॉक के देवरी गांव में शनिवार शाम खुदाई के दौरान घड़ानुमा पुराना बर्तन निकला. चारागाह जमीन पर कुछ चप्पल और गुलाब के फूल पत्तियों के साथ ही बड़ी गाड़ी के टायरों के निशान ग्रामीणों को दिखे, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों ने लाश दबी होने की बात कहीतहसीलदार ने बताया कि एकत्रित ग्रामीणों ने लाश दबी होने की बात कही. उपकोषाधिकारी कार्यालय में सील करवायातहसीलदार ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने देग को कब्जे में लेकर निवाई थाने पर लाए, जहां एसडीएम प्रीति मीणा को सूचना दी. निकले हुए देग को तहसीलदार नरेश गुर्जर विट्ठल अधिकारी घासीराम ने अधिकारियों के निर्देश के अनुसार पुरानी तहसील कार्यालय स्थित उपकोषाधिकारी कार्यालय के अंदर सील करवा के रखवाया है.
Source: NDTV January 04, 2026 09:00 UTC