ट्रक से कुचलकर बाइक सवार ससुर व बहू की मौत - News Summed Up

ट्रक से कुचलकर बाइक सवार ससुर व बहू की मौत


जागरण संवाददाता, जौनपुर: जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रासिग के पास सोमवार की सुबह करीब पौने दस बजे ट्रक की चपेट में आने से ससुर व बहू की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की तीन साल की बेटी दुर्घटना में बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। उसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीशाहपुर गांव निवासी मुन्ना प्रसाद बिद (50) अपनी बहू संगीता बिद (28) व उसकी तीन साल की बेटी परी को बाइक से उसके मायके बबुरा थाना बदलापुर पहुंचाने जा रहे थे। सीहीपुर रेलवे क्रासिग का फाटक पार करने के बाद नईगंज की तरफ बढ़ते ही मुरादगंज में गति अवरोधक पर बाइक असंतुलित हो गई। उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक के धक्के से बाइक समेत तीनों गिर गए। ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से मुन्ना प्रसाद बिद व संगीता की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि छिटककर दूर गिरने से बच्ची परी बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव ने पहचान होने के बाद पुलिस ने हादसे की सूचना स्वजन को दी। पता चलते ही घर में कोहराम मच गया। बताया गया कि संगीता के मायके में 28 मई को वैवाहिक कार्यक्रम है। वह उसी में शामिल होने बेटी को लेकर जा रही थी। मृत मुन्ना प्रसाद बिद गांव में ही स्ववित्त पोषित शिवधारी इंटर कालेज में पढ़ाते थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran May 24, 2021 13:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */