डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजित पवार ने चाचा शरद पवार के साथ सभी मनमुटाव खत्म होने की बात कही है। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में अजित पवार ने कहा, 'दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एकजुट होना चाहते हैं।'अजित पवार ने कहा, 'दोनों एनसीपी गुट अब एक साथ हैं। हमारे परिवार में सभी तनाव समाप्त हो गए हैं।' एनसीपी के दोनों गुटों ने पिंपरी चिंचवड नगर निगम चुनाव के लिए मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पिंपरी-चिंचवाड़ चुनाव के लिए आए साथ लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले, जो शरद पवार की बेटी और अजित पवार की चचेरी बहन हैं, उन्होंने एनडीटीवी को बातचीत में बताया, 'पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर एनसीपी के दोनों गुट पिंपरी-चिंचवाड़ चुनावों के लिए एक साथ आए हैं।'सुप्रिया सुले ने आगे कहा, 'अजित पवार के साथ यह गठबंधन आगे जारी रहेगा या नहीं, इस पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।' दो साल पहले पड़ी थी फूट दिग्गज राजनेता शरद पवार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एनसीपी पार्टी की नींव साल 1999 में रखी थी। लेकिन दो साल पहले शरद पवार के भतीजे अजित पवार के विद्रोह के बाद पार्टी में फूट पड़ गई।
Source: Dainik Jagran January 09, 2026 11:09 UTC