Hindi NewsLocalRajasthanBanswaraThe Lock Of All The Rooms Of The District Club Was Broken, Cash And Useful Items Crossed, Questions Raised On Police Patrolडूंगरपुर में जिला जेल के सामने चोरी: जिला क्लब के सभी कमरों का ताला तोड़ा, नकदी व उपयोगी सामान ले गए चोर, पुलिस गश्त पर उठे सवालबांसवाड़ा 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकडूंगरपुर जिला क्लब।डूंगरपुर जिला कारागृह के ठीक सामने स्थापित जिला क्लब को चोरों ने निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस गश्त और कारागृह के जवानों की मौजूदगी के बावजूद चोर क्लब का ताला तोड़कर भीतर घुस गए। इतना ही नहीं चोरों ने अंदर सभी कमरों को ताले तोड़े। मौके से चोर नकदी, उपयोगी उपकरण और महंगे सामान उठाकर ले गए।मामले को लेकर जिला क्लब के चौकीदार मोगालाल कटारा की मानें तो हमेशा की तरह वह क्लब की सफाई करने गए थे। तभी उन्हें मुख्य द्वार के टूटे होने की जानकारी मिली। दरवाजे को सरियों से तोड़ा गया था। कटारा ने बताया कि भीतर के सभी कमरों के ताले भी टूटे थे।अंदर आलमारी से छह सौ रुपए की नकदी के अलावा चोर सम्बर्सिबल मोटर, बर्तन तथा भंगार का सामान चुरा ले गए। यह देख चौकीदार ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद यहां पहुंची पुलिस ने मौका कार्रवाई की। गौरतलब है कि इससे पहले चोरों ने जिला क्लब के समीप ही एक कैफे को भी निशाना बनाया था।
Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 07:18 UTC