तम्बाकू मुक्त जालोर के लिये शुरू किया येलोलाईन अभियान।। - News Summed Up

तम्बाकू मुक्त जालोर के लिये शुरू किया येलोलाईन अभियान।।


जालोर 19 नवम्बर। जिले को तम्बाकू मुक्त बनाने के उद्वेश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं स्वयं सेवी संस्था एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को शहरी स्वास्थ्य केन्द्र लालपोल जालोर में येलो लाईन अभियान का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. चौहान एवं जिला कार्यक्रम प्रबधंक चरण सिंह ने तम्बाकू मुक्त संस्थान बनाने के लिये येलो लाईन अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही कोविड 19 संक्रमण से बचाव के बारे में की जा रही गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई।डा. चौहान ने बताया कि जिले को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिये कोटपा अधिनियम 2003 के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियो का आयोजन कर आमजन को तम्बाकू पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक एवं सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करने पर चालान गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है।एसआरकेपीएस संस्था के प्रतिनिधि सोनीत कुमार मण्डल ने येलालाईन अभियान के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि जिले को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु येलोलाईन अभियान का शुभारंभ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालपोल से किया गया है, इसी अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के समस्त राजकीय संस्थानो एवं विघालयों में चित्रकारी गतिविधियां करते हुए आमजन को तम्बाकू पदार्थो का उपयोग नही करने हेतु जागरूक किया जायेगा।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिमन्यु सिंह, शहरी कार्यक्रम प्रबधंक हरफुल धिंटाला, जिला पीपीएम समन्वयक इमरान बेग, यशवंत पुसंल, गुलजार खान, विनोद कुमार एवं कई जन मौजुद थे।


Source: Dainik Bhaskar November 19, 2020 13:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */