तेजस्वी यादव की सुरक्षा नहीं हटाई गई, असल बात कुछ और, नीतीश के मंत्री ने बता दिया सब कुछऋषिकेश नारायण सिंह Edited by : | नवभारतटाइम्स.कॉम• 23 Jan 2026, 7:57 pm ISTSubscribeTejashwi Yadav Security : तेजस्वी यादव की सिक्योरिटी पर सियासी घमासान छिड़ गया है। नीतीश कुमार सरकार में मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव की सुरक्षा हटाई जाने की बात सरासर गलत है। असल बात कुछ और है।
Source: Navbharat Times January 23, 2026 19:38 UTC