Hindi NewsLocalUttar pradeshHardoiBabatmauMonkeys Create Havoc In Tervakulli Village Hardoi, Hardoi News, Hardoi Dainik Bhaskar, Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Uttar Pradeshतेरवाकुल्ली गांव में बंदरों का आतंक: ग्रामीणों में दहशत, ग्रामीणों ने की पकड़वाने की मांगराम किशोर | बाबटमऊ (बिलग्राम), हरदोई 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकतेरवाकुल्ली में बंदरों का उत्पातमल्लावां/हरदोई। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के तेरवाकुल्ली गांव में बंदरों के बढ़ते उत्पात से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है, लेकिन अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।गांव में बंदरों ने घरों में घुसकर कपड़े उठा ले जाने, महिलाओं के हाथों से रोटी छीनने और गुंथा हुआ आटा ले जाने जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं। यदि कोई उन्हें भगाने का प्रयास करता है, तो वे हमला कर देते हैं और काट भी लेते हैं।इस स्थिति से महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी प्रभावित हैं। ग्रामीणों में भय का माहौल है, जिससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। बंदरों का उत्पात दिन के साथ-साथ रात में भी जारी रहता है।ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार वन विभाग को सूचित किया है। हालांकि, ग्रामीणों के अनुसार, किसी भी अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है।अयोध्या प्रसाद, श्यामसुंदर, रामकिशोर, बाबूलाल, शिवकिशोर, हरी प्रसाद, छोटे, प्रदीप, भूरा, राज्यपाल, नन्हे, बिरजू, विष्णु, पप्पू, अजयपाल और दीपू सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बंदरों को जल्द से जल्द पकड़वाकर किसी दूसरे स्थान पर पहुंचाया जाए, ताकि वे शांति से रह सकें।
Source: Dainik Bhaskar December 28, 2025 04:48 UTC