दबोचे गए चार अपराधी, हथियार बरामद - News Summed Up

दबोचे गए चार अपराधी, हथियार बरामद


जागरण संवाददाता, गोड्डा : बुधवार की देर रात महागामा पुलिस टीम ने एसडीपीओ केके सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की। इस दौरान खदेड़कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। रात के कारण अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक आरोपित भागने में सफल रहा। पुलिस ने उनसे देसी कट्टा, दो कारतूस, गन पाउडर, बम बनाने में आवश्यक सामग्री व कार बरामद की है। एसडीपीओ ने बताया कि वे किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।पुलिस को पता चला कि कई अपराधी हथियार एवं विकोटक के साथ ललमटिया से महागामा की ओर ललमटिया-मोहनपुर मार्ग से आएंगे। एसडीपीओ ने थाना प्रभारी कृष्णा सिंह को वाहन चेकिग कर बदमाशों की गिरफ्तारी का आदेश दिया। पुलिस टीम ने रबियाडीह (ललमटिया-मोहनपुर रोड) के समीप वाहन जांच शुरू किया गया। रात करीब नौ बजे चेकिग स्थल से करीब 50 मीटर पहले गाड़ी रोककर पांच व्यक्ति उतरकर भागने लगे। पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से दौड़ कर चार व्यक्तियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपितों में महागामा के सामुकित्ता सिनपुर गांव निवासी दीक्षित मिश्रा, ललमटिया के ललघुटवा गांव निवासी मफीजुद्दीन अंसारी, नगर थाना के साकेतपुरी मोहल्ला निवासी अनुप कुमार झा व ललमटिया के डकैता गांव के मोहम्मद मुन्ना साहीन शामिल है।टीम में शामिल : एसडीपीओ महागामा केके सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में महागामा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, अरुण कुमार, भोला कुमार, शंकर प्रसाद यादव, बलजीत सिंह, प्रभात कुमार सिंह आदि थे।---दीक्षित मिश्रा उर्फ दीपू मिश्रा की कई वारदातों में संलिप्त रहा है। महागामा थाना, ललमटिया थाना, गोड्डा के अन्य थाना व भागलपुर जिले के अन्य कई थाने में केस दर्ज है। वह वर्षों से जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर निकला था। अपराधियों को बड़ी घटना को अंजाम देने के पहले गिरफ्तार कर लिया गया है।- केके सिंह, एसडीपीओ, महागामा।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 24, 2020 19:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */