दम घुटने से नहीं हुई थी बेंगलुरु की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, अब खुला बड़ा राज - News Summed Up

दम घुटने से नहीं हुई थी बेंगलुरु की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, अब खुला बड़ा राज


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में एक हफ्ते पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने किराए के घर में मृत पाई गई थी। अब जांचकर्ताओं ने खुलासा किया है कि 18 साल के एक लड़के ने उसके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की थी, जिसका विरोध करने पर उसने उसे मार डाला गया।34 साल की शर्मिला डीके 3 जनवरी को मृत पाई गई थी। एक्सेंचर में काम करने वाली यह टेक कर्मचारी राममूर्ति नगर के सुब्रमण्य लेआउट में किराए के अपार्टमेंट में रहती थी। शुरू में शक था कि आग लगने के बाद दम घुटने से उसकी मौत हुई है लेकिन अब पुलिस ने उसके मर्डर का खुलासा किया है।कैसे हुआ मर्डर का खुलासा? शव मिलने के बाद पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194(3)(iv) के तहत अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की और जांच शुरू की। जांच के दौरान साइंटिफिक तरीकों और टेक्निकल सबूतों का इस्तेमाल करके पुलिस ने आरोपी की पहचान की। उसका नाम करनाल कुरई है, जो पीड़ित के घर के बगल वाले घर में रहता था।पूछताछ करने पर कुराई ने कथित तौर पर अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह 3 जनवरी को रात करीब 9 बजे एक स्लाइडिंग खिड़की से महिला के घर में सेक्शुअल फेवर लेने के इरादे से घुसा था। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसने जबरदस्ती उसका मुंह और नाक तब तक दबाए रखा जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। इस हाथापाई में पीड़िता को चोटें भी आईं और खून भी बहा।घर से भागने से पहले लगा दी आग पुलिस ने बताया कि सबूत मिटाने की कोशिश में आरोपी ने पीड़ित के कपड़े और दूसरे सबूत वाली चीजें बेडरूम के गद्दे पर रखीं और मौके से भागने से पहले उनमें आग लगा दी। भागते समय उसने पीड़ित का मोबाइल फोन भी चुरा लिया।


Source: Dainik Jagran January 12, 2026 04:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */