एनसीआर में कोयले से चलने वाली इंडस्ट्री पर लगी रोक हटीशाम चार बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 357 किया गया दर्जDainik Bhaskar Nov 17, 2019, 01:59 AM ISTनई दिल्ली . दिल्ली की हवा में सुधार के बाद भी छह स्टेशनों पर एक्यूआई 400 से ऊपर है। द्वारका, नेहरू स्टेडियम, मुंडका, नजफगढ़, नेहरू नगर और रोहिणी में प्रदूषण सीवियर श्रेणी में ही रहा। जबकि दिल्ली के 35 में 16 स्टेशनों पर एक्यूआई 400 के नीचे आ गया था, जोकि शाम चार बजे 29 स्टेशनों पर पहुंच गया। इन स्टेशनों में एयर क्वालिटी में सुधार दिल्ली के अलावा एनसीआर के सभी प्रमुख शहरों में भी देखा गया। दिल्ली के एक्यूआई में सुधार शुक्रवार रात तेज हवा चलनी शुरू होने से ही शुरू हो गया था, लेकिन शनिवार दोपहर 12 बजे से इसमें तेजी से सुधार देखा गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने एनसीआर में कोयले और दिल्ली में पीएनजी के बगैर चलने वाली इंडस्ट्री पर लगी रोक हटा ली है। हालांकि कुछ चीजों पर रोक अभी भी जारी है।सीपीसीबी की शनिवार शाम चार बजे की रिपोर्ट के मुताबिक एक्यूआई 357 दर्ज किया गया, जोकि शुक्रवार के 458 के मुकाबले 101 प्वाइंट कम है। एयर क्वालिटी में यह सुधार शुक्रवार रात से चल रही तेज हवा की वजह से आया माना जा रहा है। केंद्र सरकार की एजेंसी सफर ने मौसम विभाग के हवाले से कहा है कि शनिवार को दिल्ली में हवा की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे की था, जोकि प्रदूषण को बाहर करने में मददगार साबित हुई। रविवार को हवा की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।सोमवार को यह घटकर 18 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। हवा की तेज रफ्तार की वजह से एयर क्वालिटी में और सुधार की संभावना है और यह खराब की श्रेणी तक में आ सकती है। सफर का अनुमान है कि 20 नवंबर से एयर क्वालिटी में फिर इजाफा हो सकता है। दिल्ली में हवा की दिशा नॉर्थ-वेस्ट है, जोकि पराली का प्रदूषण दिल्ली तक लाने में मददगार है। मगर हवा तेज चलने के कारण प्रदूषण में शनिवार को पराली का योगदान 5 फीसदी रहा। रविवार को यह घटकर 2 फीसदी रहने का अनुमान है।मुंडका में सबसे अधिक 416 रहा एक्यूआई, द्वारका में भी गंभीर श्रेणी में है प्रदूषणशनिवार को 20 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवापिछले 4 दिन से एयर क्वालिटी सीवियर की श्रेणी में बनी हुई थीरविवार को हवा 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावनाऑड ईवन के नौ दिन: 1.95 करोड़ रु. के चालान, डीटीसी में एक दिन में पौने पांच लाख व मेट्रो में 5 लाख यात्री बढ़ेदिल्ली में दो दिन छूट देने के बाद 9 दिन सड़क पर कारों का ऑड ईवन रहा जिसमें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग और राजस्व विभाग की टीमों ने 4885 चालान किए जिसमें कोर्ट के चालान भी शामिल हैं। न्यूनतम जुर्माना 4000 जोड़ लें तो 1,95,40,000 रुपए के चालान काटे गए। इसमें सबसे ज्यादा चालान ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने काटा। पहले दिन 4 नवंबर को सबसे कम 271 तो 6 नवंबर को सबसे अधिक 709 चालान किए गए।ऑड ईवन से करीब 18 लाख कारें ऑफ रोड हर दिन रहीं लेकिन डीटीसी बस और मेट्रो में यात्रियों की संख्या बढ़ने की बात करें तो डीटीसी में किसी एक दिन में अधिकतम 4.7 लाख और मेट्रो में लाइन यूटिलाइजेशन के हिसाब से जो आंकड़े सामने आए हैं उस हिसाब से अधिकतम 5 लाख यात्री बढ़े। एक नंबर को डीटीसी में 35.63 लाख यात्री सवार हुए जबकि 14 नवंबर को अधिकतम 40.35 लाख यात्रियों ने डीटीसी बस में सवारी की। इसी तरह मेट्रो की बात करें तो 1 नवंबर को इनकी संख्या 54.37 लाख थी जो ऑड ईवन के पहले दिन 58 लाख और 5 नवंबर को 59.41 लाख तक पहुंची।दिल्ली-एनसीआर का मौसम: तेज हवा 18 नवंबर तक चलेगी और 19 नवंबर से फिर हवा की रफ्तार घटेगीदिल्ली-एनसीआर में शनिवार को हवा तेज हुई तो प्रदूषण घटा और धूप भी दिखी। दिन में धूप निकलने और रात को आसमान साफ नहीं होने की वजह से अधिकतम सामान्य से एक डिग्री ऊपर 29.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर 15.4 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी की मात्रा 55-84 फीसदी के बीच रही।तापमान अधिक होने के बावजूद तेज हवा के कारण सर्दी महसूस हुई। आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार 18 नवंबर तक हवा 22-25 किमी की रहेगी। 17 नवंबर से हवा की स्पीड घटकर 7-8 किमी आ जाएगी और कोहरा धीरे-धीरे बढ़ेगा। 19 नवंबर को आसमान रात को साफ रहेगा जिससे उस दिन न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक आएगा।
Source: Dainik Bhaskar November 16, 2019 20:26 UTC