लापरवाही..दिल्ली से गुवाहाटी होते हुए प्लेन से कोलकाता पहुंचा 34 वर्षीय युवक, जेब में थी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्टतिरुपति बालाजी मंदिर ने कहा, पुजारी सहित 140 कर्मियों के COVID पॉज़िटिव निकलने के बाद भी श्रद्धालुओं को नहीं रोका जाएगागौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1462 मामले रिकॉर्ड हुए हैं. इसके साथ ही देश की राजधानी में कोरोना के मामलों की संख्या 1,20,107 (Corona cases in Delhi) तक पहुंच गई है. पिछले 24 घण्टे में 26 मरीजों की मौत हुई और इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 3571 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घण्टे में 1608 लोग ठीक हुए और इस तरह अब तक 99,301 लोग ठीक हो चुके हैं जो निश्चित रूप से अच्छा संकेत है.दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 17,235 है, इसमें होम आइसोलेशन में मरीज की संख्या 9595 है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के पहले चरण के बाद जब देश में उड़ानों की इजाजत दी गई थी, तो बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हवाई अड्डों पर यात्रियों की निगरानी/जांच को लेकर सवाल उठाया था.इस महीने की शुरुआत में, उन्होंने दिल्ली, मुंबई और चेन्नई सहित देश के छह प्रमुख शहरों से आने वाली उड़ानों को भी रोक दिया था.
Source: NDTV July 17, 2020 14:46 UTC