देश का नाम इंडिया से भारत करने के लिए याचिका, 2 जून को चीफ जस्टिस की बेंच सुनवाई करेगी - Dainik Bhaskar - News Summed Up

देश का नाम इंडिया से भारत करने के लिए याचिका, 2 जून को चीफ जस्टिस की बेंच सुनवाई करेगी - Dainik Bhaskar


दिल्ली के याचिकाकर्ता ने देश के नाम से जुड़े अनुच्छेद 1 में बदलाव का निर्देश देने की मांग की हैशुक्रवार को सीजेआई की बेंच में सुनवाई होनी थी, लेकिन चीफ जस्टिस मौजूद नहीं थे तो आगे बढ़ीदैनिक भास्कर May 29, 2020, 06:38 PM ISTनई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट 2 जून को संवैधानिक तौर पर देश के अंग्रेजी नाम इंडिया को भारत से बदलने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करेगा। यह सुनवाई चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच में होगी। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन सीजेआई की गैर-मौजूदगी के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया।याचिका में शीर्ष अदालत से मांग की गई है कि वह सरकार को अनुच्छेद 1 में बदलाव करने का निर्देश दे। इसमें देश के नाम का उल्लेख है। दिल्ली में रहने वाले याचिकाकर्ता ने इसे इंडिया से बदलकर भारत/हिंदुस्तान करने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसा करने से हमें तानाशाही अतीत से छुटकारा मिलेगा और स्वतंत्रता आंदोलन में सेनानियों का बलिदान सार्थक हो पाएगा।याचिका में संविधान सभा की बहस का जिक्रयाचिका में अनुच्छेद 1 में शामिल प्रावधानों को लेकर 1948 में हुई संविधान सभा की बहस का जिक्र है। याचिका में कहा गया है कि संविधान सभा में देश का नाम भारत या हिंदुस्तान करने पक्ष में मजबूत लहर थी। अब समय है कि देश को उसकी असली पहचान से जाना जाए। यह ऐसा वक्त है जब हम अपने शहरों को भी प्राचीन नाम दे रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar May 29, 2020 12:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */