Hindi NewsLocalUttar pradeshLakhimpur kheriBehajamImpact Of Dainik Bhaskar's News Lakhimpur, Lakhimpur News, Lakhimpur Dainik Bhaskar, Dainik Bhaskar News,, Dainik Bhaskar Uttar Pradeshदैनिक भास्कर की खबर का असर: 4 जुआरी गिरफ्तार, नीमगांव पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत की कार्रवाईअश्वनी बाजपेयी | बेहजम, लखीमपुर-खीरी 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस की गिरफ्त में चारो आरोपी।लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र में दैनिक भास्कर की खबर के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। जुआ खेलते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फूल सिंह उर्फ ठाकुर (28, निवासी भरहेटा), आकाश वर्मा उर्फ हरीशंकर (23, निवासी मिर्जापुर), वीरपाल उर्फ मंटर (28, निवासी मिर्जापुर) और राजकमल उर्फ गुल्लु (24, निवासी मिर्जापुर) के रूप में हुई है। इन सभी को ग्राम मिर्जापुर से जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।पुलिस ने आरोपियों के पास से 52 ताश के पत्ते और कुल 540 रुपये नकद बरामद किए हैं। नीमगांव थाने में उनके खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मु0अ0सं0 008/2026 दर्ज किया गया है।दैनिक भास्कर ने शनिवार को नीमगांव थाना क्षेत्र के हल्का नंबर तीन में वर्षों से चल रहे अवैध जुए के कारोबार को लेकर एक खबर प्रकाशित की थी। इसी खबर का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष नीमगांव प्रवीर कुमार गौतम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल कौशिंदर कुमार, अखिलेश कुमार और अमित कुमार शामिल थे।
Source: Dainik Bhaskar January 04, 2026 09:45 UTC