दैनिक भास्कर खबर का असर, BDO ने दिया नोटिस: बाराबंकी में बदहाल सामुदायिक शौचालयों के केयरटेकर पर कार्रवाई - Nindura (Fatehpur) News - News Summed Up

दैनिक भास्कर खबर का असर, BDO ने दिया नोटिस: बाराबंकी में बदहाल सामुदायिक शौचालयों के केयरटेकर पर कार्रवाई - Nindura (Fatehpur) News


दैनिक भास्कर खबर का असर, BDO ने दिया नोटिस: बाराबंकी में बदहाल सामुदायिक शौचालयों के केयरटेकर पर कार्रवाईअनूप सिंह | निंदूरा (फतेहपुर), बाराबंकी 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकसामुदायिक शौचालय।बाराबंकी में दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित खबर का असर हुआ है। 'सामुदायिक शौचालय बदहाल, ग्रामीण खुले में शौच को मजबूर' शीर्षक से छपी खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया। खंड विकास अधिकारी आलोक वर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए केयरटेकर को नोटिस जारी किया और शौचालयों को सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया था। इसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को शौच की मूलभूत सुविधा प्रदान करना और खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करना था। हालांकि, आज भी कई गांवों में ये शौचालय उपयोग लायक स्थिति में नहीं हैं, जिससे ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर हैं।निदूरा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भदेशिया और घूंघटेर में बने सामुदायिक शौचालयों की स्थिति विशेष रूप से खराब है। इन शौचालयों में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। छत पर रखी पानी की टंकी केवल एक शोपीस बनकर रह गई है। अत्यधिक गंदगी के कारण इन शौचालयों का उपयोग करना मुश्किल हो गया है।ग्रामीणों गजोधर, लवकुश, सचिन कुमार और बिमलेश ने बताया कि शौचालय बनने के बावजूद पिछले एक साल से इनकी साफ-सफाई नहीं हुई है और पानी भी उपलब्ध नहीं है। इस कारण उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। ग्रामीण महिला लक्ष्मी देवी ने भी जानकारी दी कि पानी की व्यवस्था न होने के कारण जिन महिलाओं के घरों में शौचालय नहीं हैं, वे आज भी खुले में शौच करने को विवश हैं।


Source: Dainik Bhaskar December 25, 2025 02:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */