Jabalpur News: जादूगर के बेहतरीन कारनामे...। कलाकारों की अनूठी कलाकृतियां और लाइव मिनिएचर पोर्ट्रेट ने हर किसी काे आकर्षित किया। जैसे-जैसे शाम हाेती गई माहौल में अलग ही रंग चढ़ गया। कुछ ऐसा ही नजारा रहा दैनिक भास्कर एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट 2025 के दूसरे दिन का।एमएलबी स्कूल के पास एनएमटी वॉकिंग स्ट्रीट में जारी फन फेस्ट में शहरवासियाें ने जमकर एंज्वॉय किया। जहां हर दिन सिर्फ हाेगा एंटरटेनमेंट...एंटरटेनमेंट... । जहां एक ही स्थान पर लजीज पकवानों के साथ लोक नृत्य और गीताें की शानदार परफॉर्मेंस को एंज्वॉय भी किया। इसकी खास बात यह है कि लोग फैमिली, फ्रेंड्स के साथ अपने दिन काे स्पेशल बना रहे हैं।झूम उठी पब्लिक, बजीं तालियांजय देवा... गणेश वंदना पर कथक नृत्य और आदिवासी जाैहर...नृत्य का शानदार प्रदर्शन मेघा पांडे एवं समूह द्वारा किया गया, जिसे देख पब्लिक भी झूम उठी। जाेरदार तालियों से कलाकारों का स्वागत किया गया, साथ ही फाेटोज और वीडियाेज भी बनाते दिखे दर्शक।यंगस्टर्स बनवा रहे लाइव पोर्ट्रेट भीफाइन आर्ट स्टडेंट्स लाइव मिनिएचर पोर्ट्रेट बनाते हुए अपना टैलेंट दिखा रहे हैं। यंगस्टर्स ने भी अपने क्ले से मिनिएचर पोर्ट्रेट बनाया। स्टूडेंट्स ने बताया कि इस आर्ट से किसी भी तरह का मिनिएचर पोर्ट्रेट तैयार किया जा सकता है।जब चला जादूगर का मैजिकजहां छोटे-छोटे बच्चों काे जादूगर पवन कुमार का कार्ड ट्रिक्स पसंद आया, ताे वहीं जादूगर ताज ने कलर चैंजिंग, मैजिक स्टिक और काॅमेडी बैग का जादू दिखा कर लोगाें काे आकर्षित किया।कला प्रेमियों के लिए काफी कुछरेजिन आर्ट से डिफरेंट लैटर्स वाली की-रिंग भी हैं, ताे वहीं फाेटाे फ्रेम भी रेडी करवा सकते हैं। यह कहना है फइन आर्ट स्टूडेंट श्रुति पाण्डे, सत्यजीत पटेल व मुस्कान विश्वकर्मा का, उन्होंने बताया कि कला प्रेमियों के लिए यहां काफी कुछ है। गोंड आर्ट से लेकर इंडियन मिनिएचर और पेंटिंग्स भी इसमें शामिल हैं।TIME & PLACEकहांएमएलबी के समीप स्थित एनएमटी वॉकिंग स्ट्रीट मेंकबदोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तकENTRY FREEप्रवेश नि:शुल्क है, इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।सहभागिता के लिए करें संपर्कफेस्ट में भाग लेने और प्रस्तुति देने के लिए 9302422888, 8007805523, 7000203773, 9926186702 इन नंबर्स पर संपर्क करसकते हैं।Today's Eventsआज बाल भवन के कलाकाराें द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जिसमें नृत्य, गीत-संगीत और नाटक आदि शामिल हैं। यह प्रस्तुति गिरीश बिल्लौरे की स्मृति में दी जा रही है।फैमिली संग किया एंज्वॉयजोशी परिवार और श्याम नमिता श्रीवास्तव को दैनिक भास्कर फन फेस्ट में आकर काफी अच्छा लगा। यहां बच्चे, युवाओं और बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए काफी कुछ है। बच्चों के लिए टॉय कार है जिसमें उन्होंने काफी एंज्वॉय किया।दैनिक भास्कर नम्बर 1पूरे देश में नम्बर वन दैनिक भास्कर अखबार...गीत की प्रस्तुति खास रही। इसके साथ ही ऐसाे प्याराे लगे हमाराे भैया भारत देश..., चलाे मैया के धाम..., भारत के वीर जवान रे ..., गाड़ी वाले जल्दी हांको... जैसे गीतों ने श्राेताओं काे मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस तरह के लाेक संगीत से गायक कलाकर मिठाई लाल चक्रवर्ती ने समां बांध दिया। वहीं सह गायक मिथुन चक्रवर्ती, मिहीर चक्रवर्ती, किंजल, नवीन शर्मा के साथ अनुराग साहू और मस्तराम ने संगत की। संचालन अमित परनामी और भौमिक नामदेव ने किया।जाे मन काे लुभा जाए{यहां चाय लवर्स के लिए भी है काफी कुछ फ्लवेर।{बाॅम्बे स्पेशल भेलपुरी, चटपटी कचाैरी, अमेरिकन स्वीट कॉर्न, आलू चीज पराठे, चाट, चिप्स,चाइनीज...{ओपन माइक कॉर्नर, जहां आप अपने हुनर काे प्रस्तुत कर सकते हैं, गीत गाएं, कविताएं सुनाएं, एक्टिंग जैसे किसी भी हुनर को प्रदर्शित करें।बोटल और लिप्पन आर्टकलाकार माधवी कुमावत ने बताया कि उन्हाेंने बाेटल आर्ट और लिप्पन आर्ट के बनीं कई कलाकृतियां प्रजेंट की हैं। लोगाें काे मंडाला आर्ट से बनी पेंटिंग्स भी लुभा रही हैं।
Source: Dainik Bhaskar December 23, 2025 11:27 UTC