Jabalpur News: बुंदेली गीतों पर लोगों ने कदमों को थिरकाया, तो वहीं ओपन माइक में डांस और सिंगिंग का टैलेंट भी देखने मिला। कुछ ऐसा ही नजारा है एमएलबी स्कूल के समीप एनएमटी वॉकिंग स्ट्रीट में दैनिक भास्कर एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में जारी दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट-2025 का, जहां हर वर्ग के लोग फूड, म्यूजिक, शॉपिंग और कल्चर प्रोग्राम्स एंजॉय करने पहुंच रहे हैं।मैजिक शो के साथ पपेट शो भी बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। सांस्कृतिक संध्या में रोजाना विभिन्न कलाकार एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दे रहे हैं।बुंदेली गीतों पर झूमे दर्शकगौरा शंकर के के पूजे दुनिया सारी गौरा शंकर के.. सजधज के रहो री तैयार लिवावे आ गए नए सजना.., वर जावे बरेली बाजार हमारी ननद हिरा गयी बटुआ.., कहूं दूर खेलन मत जाओ ननदिया नैना लगावे कोई लै जइहै...। कुछ ऐसे ही बुंदेली गीतों की प्रस्तुतियां राधे राधे मानस मंडल के कलाकारों ने मंच पर दीं। जहां द्वारका प्रसाद और उनके साथियों ने गीतों से सभी को आकर्षित किया।फैमिली मेंबर्स की फर्स्ट चॉइसबच्चे हों या बड़े, सर्दियों की शाम का आनंद लेने के लिए लोग अपना रुख फन फेस्ट की ओर कर रहे हैं। जहां उन्हें स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाने का अवसर मिल रहा है। यहां विभिन्न प्रकार के जायके सिटीजन को भा रहे हैं।भा रहे कठपुतली और डेकोरेटिव आर्टिकल्सफेस्ट में शॉपिंग एंजॉय कर रहे लोगों को कठपुलती और डेकोरेटिव आर्टिकल्स काफी पसंद आ रहे हैं। अनुष्का, पायल, प्राची और अदिति ने बताया कि राजस्थान की स्पेशल लटकन और स्टैच्यू उन्हें काफी पसंद आए। हाथी और ऊंट में भी राजस्थानी टच देखने मिल रहा है।टेस्टी फूड ने बढ़ाया एंजॉयमेंटकॉलेज स्टूडेंट्स मीनाक्षी, आकृति, हर्षिता, शुभि और अदिति ने बताया कि फेस्ट में डेकोरेशन से लेकर फूड तक, उन्हें सब पसंद आया। कल्चरल प्रोग्राम और ओपन माइक में लोगों की परफॉर्मेंस भी काफी एंजॉय की। उन्होंने बताया कि दोस्तों और फैमिली के साथ क्वाॅलिटी टाइम स्पेंड करने के लिए यह बेहतरीन प्लेस है।टैलेंट की कमी नहींहम तेरे बिन अब रह नहीं सकते.., ये रातें ये मौसम नदी का किनारा...कुछ ऐसे ही गीतों की प्रस्तुतियां ओपन माइक में आन्या श्रीवास ने दीं। फेस्ट में आगंतुकों के लिए ओपन माइक मंच दिया गया है। जहां शहरवासी विभिन्न प्रकार के टैलेंट दिखा रहे हैं। मंच पर रीमिक्स सॉन्ग पर गर्ल्स ने डांस परफॉर्मेंस दी, जिन्हें दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।मैजिक और पपेट शोपरिसर में पहुंचते ही लाइव ढोल की आवाज पर कदमों को थिरकाते हुए लोग आगे बढ़ते हैं। जहां ओपन माइक में मैजिक शो में मैजेशियन हर दिन कुछ नए करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं पपेट शो भी लोगों को काफी गुदगुदा रहा है।किताबें भी कर रहीं अट्रैक्टरीडिंग के शौकीन लोग बुक स्टॉल में पहुंचकर अपनी पसंदीदा बुक्स की तलाश कर रहे हैं। जहां मात्र 5 रुपए प्रतिदिन के रेंट पर पसंदीदा बुक्स को रीडिंग के लिए घर भी लेकर जा सकते हैं।हेल्थ बेनिफिट्स की मिल रही जानकारीफेस्ट में जहां एक ओर मनोरंजन की हर व्यवस्था है, तो वहीं दूसरी ओर योग और ड्रायफ्रूट्स को डाइट में शामिल करके कैसे हेल्दी रहा जा सकता है, इसका नॉलेज भी मिल रहा है।नट्स और सीड्स की डिफरेंट वैरायटीज भी आगंतुक टेस्ट कर रहे हैं।
Source: Dainik Bhaskar December 31, 2025 00:55 UTC