धर्मेंद्र की आखिरी फ़िल्म ‘इक्कीस’ देख निकले सलमान खान, हजार चाहने वाले खड़े थे मगर मायूस दिखे एक्टर! श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी बायोग्राफिकल वॉर फिल्म 'इक्कीस' दो दिनों बाद 1 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र भी नजर आने वाले हैं। ये धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म थी जिसकी रिलीज से पहले ही उनका निधन हो गया। अब देओल परिवार ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए उनके लिए खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया, जहां रेखा भी पहुंचीं। वहीं सलमान खान भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आए।
Source: Navbharat Times December 31, 2025 02:28 UTC