'धुरंधर' का सबसे कम कलेक्शन वाला दिन भी 'पुष्पा 2' पर भारी, आज 700 करोड़ क्लब का फीता काटेगी फिल्म - News Summed Up

'धुरंधर' का सबसे कम कलेक्शन वाला दिन भी 'पुष्पा 2' पर भारी, आज 700 करोड़ क्लब का फीता काटेगी फिल्म


ये शुक्रवार ‘धुरंधर’ की अब तक की जर्नी का सबसे कम कलेक्शन लेकर आया. ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान है कि ‘धुरंधर’ ने शुक्रवार को, यानी 22वें दिन, बॉक्स ऑफिस पर 16–17 करोड़ का कलेक्शन किया है. Advertisementशनिवार को 700 करोड़ की तैयारीशुक्रवार के कलेक्शन से ‘धुरंधर’ का टोटल नेट कलेक्शन 685 करोड़ हो गया है. बॉलीवुड के 700 करोड़ क्लब का उद्घाटन करने के लिए ‘धुरंधर’ को 15 करोड़ कलेक्शन ही चाहिए. शनिवार के कलेक्शन के बाद इसका टोटल कलेक्शन 705 करोड़ के आसपास होगा.


Source: NDTV December 27, 2025 12:54 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */