नई दिल्ली।Hyundai की बहुप्रतीक्षित एसयूवी न्यू-जेनरेशन Creta लॉन्च हो गई है। 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में बाजार में उतारी गई नई Hyundai Creta का मार्केट में मुकाबला किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से होगा। यहां हम आपको इन चारों एसयूवी के माइलेज के बारे में बता रहे हैं।नई क्रेटा के इंजन ऑप्शन सबसे पहले क्रेटा के इंजन की बात करते हैं। नई क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शन हैं। इनमें 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 113bhp पावर वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। यही इंजन किआ सेल्टॉस में भी मिलते हैं।नई क्रेटा और सेल्टॉस के पेट्रोल इंजन का माइलेज नई क्रेटा के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स मॉडल का माइलेज 16.8 किलोमीटर है। 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आने वाले 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज भी 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। किआ सेल्टॉस में इन्हीं वेरियंट का माइलेज 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।डीजल इंजन का माइलेज कितना? नई क्रेटा के 1.5-लीटर वाले डीजल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स का माइलेज 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि सेल्टॉस में इसी वेरियंट का माइलेज 21 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Source: Navbharat Times March 16, 2020 12:45 UTC