नक्सल / सर्चिंग पर निकली टीम को देख छिप रहा था एक लाख का इनामी नक्सली, पकड़ा गया - News Summed Up

नक्सल / सर्चिंग पर निकली टीम को देख छिप रहा था एक लाख का इनामी नक्सली, पकड़ा गया


Dainik Bhaskar Apr 09, 2019, 04:25 PM ISTनक्सली पर रेल पटरी उखाड़ने, बम लगाने, रोड खोदने समेत कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप हैदंतेवाड़ा. जिले के भांसी थाना इलाके में सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी को देख एक लाख का इनामी नक्सली छिपने लगा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी नक्सली पर पटरी उखाड़ने, आगजनी करने, बम लगाने समेत कई मामलों में शामिल होने का आरोप है।जिले के भांसी थाना इलाके के झिरका में पुलिस पार्टी मंगलवार सुबह सर्चिंग पर निकली थी। करीब 6 बजे झिरका के झारालावा नाला के पास जनमिलिशिया कमांडर पोदलू छिपता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने मामला संदिग्ध देखकर घेराबंदी की। पकड़ा गया तब पता चला कि एक लाख का इनामी नक्सली है। पोदलू बीजापुर जिले के बांगापाल थाने के मुंडेर का रहने वाला है। पोदलू पर भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय रहकर रेल पटरियां उखाड़ने, वाहनों में आगजनी करने, रोड खोदने, बम लगाना, समेत कई घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है। पोदलू पर शासन की ओर से 1 लाख रुपए का इनाम घोषित है।


Source: Dainik Bhaskar April 09, 2019 10:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */