केरल पुलिस की विशेष जांच टीम ने नन बलात्कार मामले में पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया. नन से बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बिशप को 7 महीने पहले गिरफ्तार किया गया था. नन ने जालंधर डायोसिस के पूर्व बिशप मुलक्कल (55) पर 2014 और 2016 के बीच उसके साथ बार-बार बलात्कार करने के आरोप लगाये थे. केरल में नन से बलात्कारः आरोपी बिशप के खिलाफ गवाही देने वाले फादर कट्टूथारा की संदिग्ध मौतआधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिशप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आरोपी बिशप को मामले में अधिकतम सजा मिलेगी.
Source: NDTV April 09, 2019 17:37 UTC