नवाचार और मेहनत की मिसाल बने शोभा राम, बहु-फसली खेती से मिला राज्य स्तरीय कृषि अवार्ड - News Summed Up

नवाचार और मेहनत की मिसाल बने शोभा राम, बहु-फसली खेती से मिला राज्य स्तरीय कृषि अवार्ड


उनके नवाचारों के लिए उन्हें 15 जनवरी 2026 को कृषि विज्ञान केंद्र, बस्ती में राज्य स्तरीय कृषि अवार्ड से सम्मानित किया गया. तीन एकड़ जमीन पर मेहनत और निरंतर प्रयोगों के जरिए उन्होंने परंपरागत खेती के बजाय बहु-फसली खेती का रास्ता चुना. बहु-फसली खेती से बढ़ा मुनाफाशोभा राम की खेती की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उन्होंने जमीन के हर हिस्से को उपयोगी बना लिया है. इसके बाद गेंदा की फसल के बीच मिर्च और मक्का की खेती की जाती है. वैज्ञानिकों और अधिकारियों की सराहनाशोभा राम के नवाचारों और उनकी खेती की शैली को देखने के लिए समय-समय पर ICAR, CISH के वैज्ञानिक, जिले के कृषि अधिकारी तथा कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) के विशेषज्ञ उनके फार्म का दौरा करते रहते हैं.


Source: Dainik Jagran January 16, 2026 05:57 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */