प्रदूषण : भास्कर की रिपोर्ट के बाद एमपीसीबी का सख्त-नागपुर. नागपुर के हिंगना एमआईडीसी में रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांट से फैल रहे वायु प्रदूषण पर आखिरकार बड़ा एक्शन हुआ है।महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए छह रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांट को बंद कर दिया है। साथ ही इन कंपनियों की बैंक गारंटी भी जब्त कर ली है। महावितरण को पत्र भेजकर बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि, 'दैनिक भास्कर' ने 'हिंगना एमआईडीसी की हवा में जहर' शीर्षक के साथ आरएमसी प्ला
Source: Dainik Bhaskar January 14, 2026 06:27 UTC