ना चेहरे पर कोई स्माइल, ना एक्सप्रेशन...'बॉर्डर 2' देखने कुछ इस अंदाज में पहुंचे आर्यन खान ‘बॉर्डर 2’ देखने पहुंचे आर्यन खान का अंदाज इस बार बिल्कुल अलग नजर आया। ग्रैंड प्रीमियर के दौरान आर्यन न चेहरे पर मुस्कान दिखाते दिखे और न ही किसी तरह का एक्सप्रेशन दिया। सादे कपड़ों में, गंभीर और शांत अंदाज में चलते हुए आर्यन सीधे अंदर की ओर बढ़ते नजर आए।
Source: Navbharat Times January 24, 2026 14:12 UTC