नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार - News Summed Up

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार


जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :दक्षिण पूर्वी जिले की स्पेशल स्टाफ ने बेरोजगार युवकों के साथ धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पुलिस ने तीन लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, 15 डेबिट कार्ड, चार बैंक पासबुक, तीन चेकबुक, गौरव शर्मा नाम की प्रेस आइडी बरामद की है। आरोपितों का पूरा गिरोह 2011 से बेरोजगार नौजवानों को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर रहा था। इनकी पहचान गौरव शर्मा, सोनू जायसवाल और हरीश कुमार गुप्ता के रूप में की गई है। आरोपितों ने बताया वे अब तक 70 से 80 नौजवानों से करीब एक करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि गोविंदपुरी के रहने वाले सनी शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने नौकरी डॉटकॉम पर नौकरी के लिए अपनी प्रोफाइल बनाई थी। इस दौरान उन्हें आरोपित ने नौकरी डॉटकॉम का प्रतिनिधि बनकर फोन किया और तीन हजार रुपये रजिस्ट्रेशन के बाद विस्तारा एयरलाइंस में नौकरी का झांसा दिया। आरोपित ने कई बार में करीब तीन लाख रुपये पीड़ित से जमा कराए। इसके बाद आरोपितों ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि बताए गए बैंक अकाउंट नंबर के खिलाफ पांच अन्य शिकायतें तेलंगाना और महाराष्ट्र से भी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित गौरव शर्मा को उसके शकरपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपित की निशानदेही पर मयूर विहार के अलग-अलग स्थानों पर चल रहे दो कॉल सेंटर से मोबाइल फोन, बैंक पासबुक समेत कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद कर दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपित के अन्य साथी राहुल की तलाश कर रही है।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran November 19, 2020 15:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */