Hindi NewsTech autoInbase Launches One Of A Kind Multi Functional Box For The First Time In IndiaAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपन्यू यूटिलिटी बॉक्स: ट्रैवल करने वालों के लिए मल्टी फंक्शनल बॉक्स लॉन्च, इसमें कई यूजफुल केबल और टूल्स मिलेंगेनई दिल्ली 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकइसमें कई केबल एडॉप्टर और सिम किट की जगह दी गई हैकंपनी इस बॉक्स पर 6 महीने की वारंटी भी दे रही हैइंडियन पोर्टेबल डिजिटल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी इनबेस ने भारत का पहला मल्टी फंक्शनल बॉक्स लॉन्च किया है। इन इनोवेटिव बॉक्स में यूजर्स को कई सारे टूल्स और केबल मिलेंगी। ये बॉक्स ट्रैवल करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। बता दें कि कंपनी भारत में स्पीकर, हेडफोन, चार्जर, केबल के साथ दूसरे गैजेट्स भी बनाती है।मल्टी फंक्शन बॉक्स में क्या मिलेगा? इस बॉक्स के अंदर कई केबल एडॉप्टर और सिम किट की जगह दी गई है। इसमें एक 3A फास्ट चार्जिंग C टू C केबल, 4 इन 1 मल्टी केबल (माइक्रो USB, लाइटिंग, टाइप C), सिम किट, कार्ड स्लॉट, फोन क्रेडिल, सिम इलेक्टर पिन मिलेंगी। इसके अलावा, बॉक्स में TF कार्ड और 2 नैनो सिम कार्ड स्लॉट और एक इंजेक्शन पिन भी है। बॉक्स के पीछे फोन पकड़ने के लिए एक फोन क्रैडल दिया है। ये मोबाइल होल्डर का काम करता है।बॉक्स की कीमतये पोर्टेबल बॉक्स है, जिसे यूजर अपनी पॉकेट में आसानी से रख सकता है। ट्रैवल के दौरान कई बार ये बॉक्स काम आता है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,299 रुपए तय की है, लेकिन अमेजन पर अभी इसे 737 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी इस पर 562 रुपए का बेनीफिट मिल रहा है। कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी भी दे रही है।
Source: Dainik Bhaskar December 24, 2020 09:45 UTC