पंचांग 9 फरवरी 2019: आज ही है बसंत पंचमी - News Summed Up

पंचांग 9 फरवरी 2019: आज ही है बसंत पंचमी


आचार्य कृष्णदत्त शर्माराष्ट्रीय मिति माघ 20 शक सम्वत् 1940 माघ शुक्ल चतुर्थी शनिवार विक्रम सम्वत् 2075। सौर माघ मास प्रविष्टे 27 जमादि-उल्सानी 03 हिजरी 1440 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी 09 फरवरी सन् 2019 ई०। सूर्य उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतुः।राहुकाल प्रातः 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक। चतुर्थी तिथि मध्याह्न 12 बजकर 26 मिनट तक उपरान्त पंचमी तिथि का आरंभ, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र सायं 05 बजकर 30 मिनट तक उपरान्त रेवती नक्षत्र का आरंभ, सिद्ध योग मध्याह्न 12 बजकर 26 मिनट तक उपरांत बालव करण का आरंभ।चंद्रमा दिन-रात मीन राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा मध्याह्न 12 बजकर 26 मिनट तक, बसंत पंचमी, सरस्वती पूजन, श्री पंचमी, गण्डमूल सायं 05 बजकर 30 मिनट से, बागेश्वरी जयंती।


Source: Navbharat Times February 08, 2019 19:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */