पंचायत ने दो दुकानदारों को किया बेदखल - News Summed Up

पंचायत ने दो दुकानदारों को किया बेदखल


भास्कर न्यूज | खानपुरग्राम पंचायत खानपुर धर्मशाला के दो दुकानदारों द्वारा किराया जमा नहीं किए जाने को लेकर इन दोनों को बेदखल किया गया।पंचायत द्वारा 11 लोगों की कमेटी गठित कर शुक्रवार को दिन में दोनों दुकानदारों में से एक के सामान जब्त कर दूसरे दुकानदार से मौके पर किराया वसूल कर दुकानों पर सील लगाई। ग्राम पंचायत खानपुर धर्मशाला की दुकान संख्या 13 पर 20 सालों तक कैलाश स्वाल की दुकान है। उस पर 4 लाख 35 हजार 782 रुपए किराया बकाया चल रहा है। इसी तरह प्रवीण जैन पर 48 हजार 289 रुपए बकाया चल रहे हैं। इस पर जिला परिषद सीईओ रामजीवन मीणा के निर्देश पर विकास अधिकारी गौतम गायकवाड ने इन दोनों को बेदखल किया। सरपंच ललित राठौर ने बताया कि दोनों दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए, लेकिन उसके बाद भी इन्होंने न किराया जमा करवाया इसी को लेकर यह कार्रवाई की गई है। इधर व्यापारियों ने आरोप लगाया कि उनके पास कोर्ट से स्टे है, लेकिन फिर भी दुकानें खाली कर सील कर दी गईं।


Source: Dainik Bhaskar February 08, 2019 23:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */