पंडित मालवीय की जयंती पर पीएम मोदी ने किया याद, बोले- पीढ़ी-दर-पीढ़ी प्रेरित करेगा उनका योगदान - News Summed Up

पंडित मालवीय की जयंती पर पीएम मोदी ने किया याद, बोले- पीढ़ी-दर-पीढ़ी प्रेरित करेगा उनका योगदान


पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको याद किया है। उन्होंने कहा कि अपना पूरा जीवन समाज सुधार और राष्ट्र सेवा में समर्पित करने वाले मदन मोहन मालवीय को पीढ़ी-दर-पीढ़ी याद किया जाएगा।नई दिल्ली, जेएनएन। महान स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, वकील और समाज सुधारक पंडित मदन मोहन मालवीय की शुक्रवार को जयंती है। आज ही के दिन साल 1861 में उनका जन्म हुआ था। महात्मा गांधी उनको अपना बड़ा भाई मानते थे और उन्होंने ही मदन मोहन मालवीय को महामना की उपाधि दी थी। मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको याद किया है। उन्होंने कहा कि अपना पूरा जीवन समाज सुधार और राष्ट्र सेवा में समर्पित करने वाले मदन मोहन मालवीय को पीढ़ी-दर-पीढ़ी याद किया जाएगा।उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, 'काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता और बहुआयामी प्रतिभा के धनी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज सुधार और राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया। देश के लिए उनका योगदान पीढ़ी-दर-पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।'— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2020वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पं. मालवीय के जन्मदिन पर ट्वीट कर उन्हें याद किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'देश के युवाओं को शिक्षित कर उनमें राष्ट्र गौरव और स्वावलंबन की अलख जगाने वाले, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक, देशभक्ति और आत्मत्याग की अद्वितीय प्रतिमूर्ति भारत रत्न "महामना" पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन। उनके विचार हमें सदा ही प्रेरित करते रहेंगे।'— Amit Shah (@AmitShah) December 25, 2020भारत रत्न महामना की जन्मस्थली प्रयागराज के मालवीय नगर (पूर्व में अहियापुर) स्थित उनके पैतृक घर को संग्रहालय के रूप में विकसित किया जाएगा। यह पोरबंदर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मस्थली की तर्ज पर बनेगा।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 25, 2020 03:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */