पकड़ा गया स्मैक तस्कर: मोटर साइकिल में छुपा कर बेचने निकला था स्मैक, पुलिस ने दबोचा - News Summed Up

पकड़ा गया स्मैक तस्कर: मोटर साइकिल में छुपा कर बेचने निकला था स्मैक, पुलिस ने दबोचा


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurSmack Had Come Out To Sell By Hiding In A Motorcycle, The Police Caughtपकड़ा गया स्मैक तस्कर: मोटर साइकिल में छुपा कर बेचने निकला था स्मैक, पुलिस ने दबोचाजोधपुर 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस की गिरफ्त में स्मैक तस्कर अब्दुल हक।जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने जिले के फलोदी के धोलाबोला क्षेत्र से एक युवक को 80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उससे स्मैक को लाने व बेचे जाने के स्थान व लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। वह अपनी मोटर साइकिल में स्मैक को छुपा कर बेचने के लिए जा रहा था।जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि फलोदी थानाधिकारी ने 35 वर्षीय अब्दुल हक उर्फ अख्तर पुत्र गफुर खां निवासी जोड़ को 80 ग्राम स्मैक सहित गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।उन्होंने बताया कि जिले में मादक पदार्थ की बरामदगी व अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में तस्करों के बारे में सूचनाएं एकत्र कर उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अब्दुल हक को गिरफ्तार किया है।उल्लेखनीय है कि जोधपुर जिले में स्मैक के नशेड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बड़ी संख्या में युवा इसकी लत का शिकार हो रहे है। नशे की लत को पूरा करने के लिए ये युवा अपराध की दुनिया में कदम रख रहे है। इस कारण जोधपुर में लूट की वारदातें लगातार बढ़ रही है।


Source: Dainik Bhaskar July 27, 2021 06:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */