पटना हॉस्टल कांड: 'छात्रा के अंडरगारमेंट में मिला सीमेन', FSL रिपोर्ट में खुलासा, दो अफसर सस्पेंडसुधेंद्र प्रताप सिंह Curated by : | नवभारतटाइम्स.कॉम• 25 Jan 2026, 10:09 am ISTSubscribePatna Hostel Case: पुलिस को सौंपी गई FSL रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने अस्पताल में भर्ती होने के समय जो अंडरगारमेंट्स पहने थे, उन पर पुरुष के सीमेन के निशान पाए गए हैं। यह रिपोर्ट सीधे तौर पर छात्रा के साथ हुई दरिंदगी की ओर इशारा करती है।
Source: Navbharat Times January 25, 2026 04:46 UTC