पर्चा भरने को भी नहीं थे रुपये, ओवैसी ने बदली किस्मत, मिलिए AIMIM के इकलौते हिंदू पार्षद विजय उबाले सेशशि मिश्रा Curated by : | नवभारतटाइम्स.कॉम• 18 Jan 2026, 9:05 am ISTSubscribeबीएमसी चुनाव का रिजल्ट आया तो एक शख्स की जीत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह हैं विजय उबाले। विजय उबाले ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से जीते हैं। वह महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी से जीतनेवाले इकलौते हिंदू पार्षद हैं। उनकी जीत सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी है।
Source: Navbharat Times January 18, 2026 03:38 UTC