पर्यटन / 10 महीने में 1.36 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर पहुंचे, 67 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दर्शन किए - News Summed Up

पर्यटन / 10 महीने में 1.36 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर पहुंचे, 67 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दर्शन किए


अधिकारियों के मुताबिक, 2016 के बाद जम्मू क्षेत्र घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या बढी हैपर्यटन विभाग की निदेशक दीपिका शर्मा ने कहा-हम पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर पूरा ध्यान दे रहे हैंDainik Bhaskar Nov 16, 2019, 06:40 PM ISTजम्मू. आतंकियों के खिलाफ सरकार के अभियान के कारण पिछले दो साल से जम्मू-कश्मीर में माहौल अशांतिपूर्ण है। इसके बाद भी यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। न्यूज एजेंसी के अनुसार पिछले 10 महीनों में 1.36,82,100 पर्यटक जम्मू क्षेत्र पहुंचे हैं। इनमें से 67,91,712 पर्यटकों ने माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए। साल 2018 में जम्मू क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की संख्या 1.60 करोड़ थी। अधिकारियों के मुताबिक, 2016 के बाद जम्मू क्षेत्र घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या बढी है।जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बांटने के बाद से लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश हो रही है। शुक्रवार को इंडिया टूरिज्म एंड ट्रैवेल प्रदर्शनी और कॉन्क्लेव शुरू किया गया। इस मौके पर पर्यटन विभाग के निदेशक दीपिका के शर्मा ने शुक्रवार को कहा, ‘‘इस मार्ट के माध्यम से यह संदेश देना चाहता हैं कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में ईको-पर्यटन, विरासत और एडवेंचर टूरिज्म में अपार संभावनाएं हैं। हम पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर पूरा ध्यान दे रहे हैं।’’लद्दाख में पर्यटन को बढावा देने पर ध्यान दिया जा रहा हैअधिकारियों के अनुसार हाल के दिनों में पर्यटन विभाग ने दुनिया भर से पर्यटकों को कश्मीर बुलाया है। पर्यटकों को राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य भरे स्थानों का दौरा करवाया जा रहा है। घरेलू पर्यटकों से भी कश्मीर देखने की अपील की जा रही है। पर्यटन विभाग के साथ ही सेना ने भी अपने कुछ फॉरवर्ड पोस्ट तक पर्यटकों को जाने की अनुमति देने की योजना बनाई है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की ‌ऊंची चोटियों पर पर्यटकों को ट्रेकिंग की अनुमति देकर एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना है।


Source: Dainik Bhaskar November 16, 2019 13:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */