पलवल के रसूलपुर रोड स्थित न्यू एक्टेंशन कॉलोनी का मामलादिसंबर 2019 में हुई थी मृतक राधिका की शादीदैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 08:09 PM ISTपलवल. पलवल के कैंप थाना इलाके में स्थित न्यू एक्टेंशन कॉलोनी में एक महिली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर गला दबाकर मारने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मृतका की छह महीने पहले शादी हुई थी, आरोपी दहेज की मांग कर रहे थे, जिसके चलते उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जांच अधिकारी एएसआई न्याज मोहम्मद ने बताया कि यूपी के जिला हाथरस में रहने वाले जुगेंद्र ने पुलिस शिकायत दी है कि उसने अपनी बेटी राधिका की शादी दिसंबर 2019 को पलवल रसूलपुर रोड न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी में रहने वाले सौरभ के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके परिवार वाले उसकी बेटी से दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं हुई तो वे मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे।मंगलवार करीब दो बजे उसके पास फोन गया कि उसकी बेटी की तबीयत खराब हो गई है। वह सूचना पाकर मौके पर पहुंचा तो देखा की उसकी बेटी मृत हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी और उसके गले पर निशान बना हुआ था। आरोप है कि उसकी बेटी राधिका की गला दबाकर हत्या की गई है। उसकी हत्या में उसका पति सौरभ, सास संध्या, ससुर सुभाष, ननंद अंसू व सिया शामिल हैं। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 14:26 UTC