पहाड़ों पर बर्फबारी का 'वसंत' - News Summed Up

पहाड़ों पर बर्फबारी का 'वसंत'


पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक उत्तर भारत के राज्यों में इस बार सर्दियों की पहली व्यापक बारिश शुक्रवार को हुई, वहीं पहाड़ी राज्यों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का इंतजार खत्म हुआ और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के निचले इलाकों में पहली बार बर्फबारी हुई।-पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के बाद मौसम ने करवट ली है।पिछले साल के नवंबर के पहले हफ्ते के बाद यह सबसे मजबूत पश्चिमी विक्षोभ है। यह इतना मजबूत है कि इसने उत्तर भारत में एक कम दबाव का क्षेत्र पैदा कर दिया। हवाएं अरब सागर से नमी लेकर उत्तर भारत के मैदानों तक पहुंच रही हैं, इससे व्यापक बारिश हुई। शुक्रवार को मैदानों के अधिकांश इलाकों में जनवरी महीने के कोटे के बराबर बारिश हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस परेड की फुलड्रेस रिहर्सल के दौरान भी लगातार बारिश होती रही। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, रबी के फसल के लिए वसंत पंचमी पर आई बारिश बहुत अच्छी है।


Source: Dainik Bhaskar January 24, 2026 07:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */