पाकिस्तानी कमांडर चिढ़कर बोला-मजाक क्यों उड़ा रहे हैं, हमें पता है युद्ध आपने अच्छा लड़ा, एक वॉर हीरो की कहानीदिनेश मिश्र Authored by : | नवभारतटाइम्स.कॉम• 26 Jan 2026, 7:50 am ISTSubscribeमेजर अमरजीत सिंह बल लेफ्टिनेंट कर्नल तारापोर के खुफिया अधिकारी थे और उसी टैंक में थे जिस पर गोलीबारी के दौरान सीधा हमला हुआ था। मेजर बल युद्ध में गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि लेफ्टिनेंट कर्नल तारापोर युद्ध में शहीद हो गए। यह ब्रिगेडियर अमरजीत सिंह बल की कहानी है, जो एक योद्धा थे और 1965 में मौत को मात दे दी थी। रोचक बात यह है कि ब्रिगेडियर बल ने परम वीर चक्र से सम्मानित एक और योद्धा मेजर होशियार सिंह दहिया के साथ बसंतर की लड़ाई में भाग लिया था।
Source: Navbharat Times January 26, 2026 02:59 UTC