'पीएम मोदी से मिलना चाहती हूं...' उन्नाव रेप पीड़िता ने राहुल गांधी से क्या-क्या कहा? - News Summed Up

'पीएम मोदी से मिलना चाहती हूं...' उन्नाव रेप पीड़िता ने राहुल गांधी से क्या-क्या कहा?


जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के उन्नाव के चर्चित दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत से आक्रोशित पीडि़ता के परिवार ने बुधवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर न्याय और मदद की गुहार लगाई।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ेंपीडि़ता की मां ने अदालती लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस नेता से एक बड़ा वकील मुहैया तथा परिवार की सुरक्षा के लिए फिलहाल किसी कांग्रेस शासित राज्य में रहने की व्यवस्था तथा रोजगार दिलाने कराने का आग्रह किया है। उन्नाव रेप पीड़िता ने राहुल गांधी से की मुलाकात कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने पीडि़ता के परिवार के तीनों आग्रह पर अपनी तरफ से पूरी मदद का भरोसा दिया। उन्नाव पीडि़ता के परिवार को सेंगर की जमानत के खिलाफ इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन करने से रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने बुधवार को उन्हें मिलने के लिए बुलाया। दस जनपथ में हुई मुलाकात के बाद पीडि़ता की मां ने कहा भी कि भैया ने फोन करके बुलाया था।सूत्रों के अनुसार पीडि़ता और उसके परिवार ने राहुल गांधी से तीन आग्रह में पहला सुप्रीम कोर्ट में कुलदीप सेंगर के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए एक शीर्ष वकील दिलवाने का था जिस पर नेता विपक्ष ने सकारात्मक वादा किया। पीडि़ता की मां ने वर्तमान हालातों में परिवार की सुरक्षा को और जान पर खतरे की आशंका को देखते हुए किसी कांग्रेस शाासित राज्य में रहने की व्यवस्था कराने की बात कही।राहुल गांधी ने की तीखी आलोचना तीसरा आग्रह एक बेहतर नौकरी दिलाने का पीडि़ता के पति ने किया और राहुल गांधी ने इन दोनों अनुरोध पर भी मदद का भरोसा दिया। उन्नाव पीडि़ता के परिवार से राहुल गांधी की इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं और दोनों ने परिवार को न्याय और सुरक्षा दिलाने के लिए अपनी पूरी तरफ से प्रयास करने की बात कही।इससे पूर्व उन्नाव पीडि़ता के परिवार को इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन से रोकने की तीखी आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने एक्स पर कहा क्या एक गैंगरेप पीडि़ता के साथ ऐसा व्यवहार उचित है? क्या उसकी गलती ये है कि वो न्याय के लिए अपनी आवाज उठाने की हिम्मत कर रही है? उसके अपराधी (पूर्व भाजपा एमएलए) को जमानत मिलना बेहद निराशाजनक और शर्मनाक है। खासकर तब, जब पीडि़ता को बार-बार प्रताडि़त किया जा रहा हो और वो डर के साए में जी रही हो। बलात्कारियों को जमानत और पीडि़ताओं के साथ अपराधियों सा व्यवहार, ये कैसा न्याय है?


Source: Dainik Jagran December 25, 2025 04:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */