Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurIllegal Doda postal Caught For 1.17 Crores, Smuggler Had Stuffed 84 Bags In Rented Warehouse, Caught By PoliceAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपपुलिस अभियान: 1.17 करोड़ का अवैध डोडा-पोस्त पकड़ा, किराए के गोदाम में तस्कर ने 84 कट्टों में भर रखा था, पुलिस ने पकड़ाजोधपुर 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस टीम ने तस्करों से पकड़ा था डोडा पोस्त।कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व सप्लायरों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में क्राइम स्पेशल टीम (सीएसटी) ने बासनी पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर तस्कर के किराए के गोदाम से 84 कट्टों में भरा कुल 1672 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया गया।पकड़े गए अवैध डोडा-पोस्त की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़, 17 लाख 4 हजार रुपए बताई गई। जिस तस्कर दुर्ग सिंह उर्फ राजू सिंह राजपूत के किराए के गोदाम से उक्त मादक पदार्थ सीएसटी टीम ने पकड़ा है, वो अभी पुलिस संरक्षण में है। उसे टीम ने दो किलो अवैध अफीम व 3 लाख 40 हजार रुपए के साथ रविवार को गिरफ्तार किया था।सीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया है कि पुलिस आयुक्त जोस मोहन के आदेशानुसार व पुलिस उपायुक्त क्राइम राजकुमार चौधरी के दिशानिर्देश में कमिश्नरेट में चल रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व सप्लायरों की धरपकड़ के लिए क्राइम स्पेशल टीम को निर्देशित कर रखा है। इसी कड़ी में सीएसटी टीम ने बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तस्कर दुर्ग सिंह को रविवार को 2 किलो अवैध अफीम व 3 लाख 40 हजार रुपए के साथ मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था, उसके सांगरिया क्षेत्र एक किराए पर गोदाम ले रखा है, उक्त गोदाम में भारी मात्रा में गेहूं की बोरियां रखी थी। उसी के पास बने एक कमरे में भारी मात्रा में अवैध डोडा-पोस्त छुपाकर रखा था। कमरे में प्लास्टिक के 84 कट्टों में छुपाकर रखा करीब 1672 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया गया। जिसकी वर्तमान में बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 17 लाख 4 हजार रूपए है।ये थे टीम में शामिलइस कार्रवाई में एसीपी पश्चिम नूर मोहम्मद, बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी, एएसआई भीमसिंह, हैड कांस्टेबल गंगासिंह, कांस्टेबल इमरान खान, थानाराम, तेजाराम, शैतानाराम, रामनिवास, बासनी थाना के हैड कांस्टेबल तेजाराम, चेनाराम व कांस्टेबल रघुवीर शामिल थे।कंटेंट सुमित व्यास, जोधपुर
Source: Dainik Bhaskar May 24, 2021 18:33 UTC