Hindi NewsLocalRajasthanAlwarThreatened Through A Message And Demanded 50 Thousand Rupees, Another Accused Is Still Away From The Grip Of The Police. पूर्व विधायक को धमकी देने वाला नाबालिग निकला: मैसेज के जरिए धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे थे, एक दूसरा आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूरअलवर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकपूर्व विधायक मामन सिंह यादव।तिजारा के पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव को धमकी देकर पैसे मांगने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है। इसके अलावा दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पूर्व विधायक को फोन व वाट्सअप के जरिए मारने की धमकी भी दी थी।भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि पूर्व विधायक ने सोमवार शाम टपूकड़ा थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना के संबंध में कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया था। जिनसे पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने तिजारा के गहणकर के एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।विधायक ने बताया इस तरह मिली धमकीविधायक ने शिकायत दी थी कि कॉल करने वाले ने कहा कि उनको गोली मारने की सुपारी मिली हुई है। बदमाश ने कहा कि वह भिंडूसी से बोल रहा है। फोन करने वाले बताया था कि सुपारी गुड़गांव के सुबे गैंग, राठी गैंग से मिली है। अगर 50 हजार रुपए दे दो तो हम आपको छोड़ देंगे। पूर्व विधायक ने उसे बातों में उलझाए रखा और सूचना पुलिस को भिजवाई। साथ ही बदमाश को 20 हजार रुपए अगले दिन बैंक से निकलवा कर देने की बात कही थी।पहले ही बता रहा था गहणकर निवासीकॉल करने वाला खुद को गहनकर गांव निवासी बता रहा था और कहा कि भिंडूसी आकर पैसे देने होंगे। उन्होंने पूर्व विधायक से तिजारा विधायक संदीप यादव व अलवर सांसद बालक नाथ का नंबर भी मांगा। वजह पूछने पर धमकाकर फोन काट दिया। इसके बाद पुलिस ने गहणकर के ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। हालांकि पूर्व विधायक को धमकी देने की वजह अब भी सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग व उसका साथी एक जगह बैठे थे। मजाकिया तौर पर ही धमकी दे डाली। हालांकि अभी पुलिस जांच करने में लगी है।
Source: Dainik Bhaskar June 15, 2021 09:22 UTC