पूर्व AAG की पत्नी की हत्या का मास्टरमाइंड नौकर निकला: मोहाली में कुर्सी से बंधा मिला था, साथी 40 तोले सोना-₹8.50 लाख लेकर फरार - Mohali News - News Summed Up

पूर्व AAG की पत्नी की हत्या का मास्टरमाइंड नौकर निकला: मोहाली में कुर्सी से बंधा मिला था, साथी 40 तोले सोना-₹8.50 लाख लेकर फरार - Mohali News


महिला अशोक गोयल, जिसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी ।पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) कृष्ण कुमार गोयल की पत्नी अशोक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड घर का नौकर नीरज ही था। उसने अपने 2 साथियों के साथ मि. वारदात के बाद नीरज ने खुद को कुर्सी से बंधा हुआ दिखाया था। लेकिन उसके शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं थे, जबकि मृतका ने हमलावरों का विरोध किया था। इसी विरोधाभास ने पुलिस का शक गहरा दिया और सख्त पूछताछ में नीरज ने कबूल कर लिया।घर से उसके साथी 40 तोले सोना (53.77 लाख रुपए कीमत) और साढ़े 8 लाख रुपए कैश लेकर फरार हैं। पुलिस का कहना है कि नीरज के दोनों साथियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा। नीरज (25) उत्तराखंड का रहने वाला है। 9 साल से इनके पास काम कर रहा था।सोमवार रात 11 बजे के बाद वारदात को अंजाम दिया गया था। उस समय महिला घर में अकेली थी। उनके पति बेटी से मिलने मस्कट गए हुए थे।घर में इस हालत में महिला की लाश मिली थी। गल्ले में रस्सी थी।आरोपियों ने रस्सी से महिला का गला दबाया मोहाली के फेज-5 में मकान नंबर 1764 में यह घटना हुई है। मेयर अमरदीप सिंह जीती सिद्धू ने बताया कि आरोपी रात करीब 11:40 बजे घर में घुसे और मैडम की हत्या कर दी। उनका गला रस्सी से दबाया गया था। इसके बाद आरोपी कैश और गहने लेकर फरार हो गए थे।नौकरानी घर पहुंची, महिला का शव जमीन पर पड़ा मिला मंगलवार सुबह नौकरानी घर में पहुंची। उस समय अशोक जमीन पर पड़ी हुई थी, जबकि नौकर कुर्सी से बंधा हुआ था और उसके मुंह पर टेप लगी थी। नौकरानी ने महिला को उठाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।जांच करने के लिए घर के अंदर जाते हुए पुलिस अधिकारी।नौकर बोला- सिर पर वार किया, नहीं मिली चोट इसके बाद नौकरानी ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी, फिर पुलिस को सूचना दी गई। इस दौरान नौकर ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके सिर पर भी वार किया था। लेकिन पुलिस जांच में उसके सिर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले।महिला के अकेले होने का फायदा उठाया पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नौकर ने पूरी प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया। उसे पता था कि महिला घर पर अकेली है। ऐसे में वह आसानी से वारदात को अंजाम दे पाएगा। फिर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में 2 आरोपी कैद हुए थे।इस शक से पकड़ा गया आरोपी पुलिस को उस पर शक इसलिए हुआ क्योंकि वह कुर्सी से बंधा हुआ मिला था। लेकिन उसके शरीर पर किसी तरह की कोई चोट नहीं थी। जबकि महिला ने आरोपियों का मुकाबला किया था। इसी सवाल को लेकर जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने कबूल कर लिया कि उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की है।ऑटो में बैठ आरोपी हुए थे फरार वारदात के बाद आरोपी ऑटो में फेज-5 पीटीएल चौक और फेज-दो होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे। एसपी सिटी दिलप्रीत ने बताया कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। संभावना है कि दोनों फरार आरोपी भी उत्तराखंड के ही हैं। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें 2 आरोपी आते हुए दिखाई दे रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 02, 2026 12:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */