प्रदूषण का कहर: शहर की हवा सेहत के लिए खराब, प्रदूषण का स्तर कई दिन से खराब, एक्यूआई 347 पहुंचा - News Summed Up

प्रदूषण का कहर: शहर की हवा सेहत के लिए खराब, प्रदूषण का स्तर कई दिन से खराब, एक्यूआई 347 पहुंचा


Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadBad For City Air Health, Pollution Level Deteriorated For Several Days, AQI Reached 347Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपप्रदूषण का कहर: शहर की हवा सेहत के लिए खराब, प्रदूषण का स्तर कई दिन से खराब, एक्यूआई 347 पहुंचाफरीदाबाद 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकफाइल फोटोप्रदूषण संबंधी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए टीमों के गठन की बात कही जा रही हैप्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। कई दिन से शहर में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है। शनिवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 347 दर्ज किया गया। जो बेहद गंभीर श्रेणी में माना जाता है। प्रशासन की तरफ से प्रदूषण नियंत्रण को लेकर तमामा दावे किए जा रहे हैं।प्रदूषण संबंधी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए टीमों के गठन की बात कही जा रही है, लेकिन प्रदूषण कम होता नहीं दिख रहा है। कई दिन से प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है। शनिवार को एक्यूआई 347 दर्ज किया गया। सेक्टर-16ए क्षेत्र की हवा सबसे अधिक खराब रही।यहां एक्यूआई 401 दर्ज किया गया। जबकि एनआईटी क्षेत्र का एक्यूआई 398, सेक्टर 30 इंडस्ट्रयिल एरिया का एक्यूआई 259 और सेक्टर 11 क्षेत्र का एक्यूआई 332 दर्ज किया गया।स्मॉग ने किया परेशानइस समय आसमान में धूल व धुएं की धुंध सी छाई रहती है। दिन के समय धूप निकलने की वजह से यह थोड़ी हल्की हो जाती है, मगर शाम को काफी बढ़ जाती है। शनिवार रात को सड़कों पर काफी स्मॉग छाया रहा। जिस तरह धुंध के समय दृश्यता कम हो जाती है, उसी तरह स्मॉग से सड़कों पर रात को दृश्यता कम हो रही है। इससे लोगों को दिक्कत हो रही है।प्रदूषण से निपटने के लिए नगर निगम की ओर से लगातार सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है, जिससे मिट्टी न उड़े। इसके साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। कूड़े में आग लगाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। - यश गर्ग, नगर निगम आयुक्तप्रदूषण फैलाने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। विभाग की टीम कंपनियों पर नजर रखे हुए है। समय-समय पर जाकर जांच करती रहती है।-दिनेश कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी बल्लभगढ़


Source: Dainik Bhaskar December 06, 2020 00:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */