प्रयागराज में बड़ा हादसा: ट्रक से बचने के चक्कर में रेलवे पुल से नीचे गिरी कार, व्यापारी की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर - News Summed Up

प्रयागराज में बड़ा हादसा: ट्रक से बचने के चक्कर में रेलवे पुल से नीचे गिरी कार, व्यापारी की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर


Hindi NewsLocalUttar pradeshPrayagrajCar Fell Down From Railway Bridge In Prayagraj, Trader Died On The Spot, Condition Of Two Critical, Car Went Out Of Control While Trying To Escape From The Truck. प्रयागराज में बड़ा हादसा: ट्रक से बचने के चक्कर में रेलवे पुल से नीचे गिरी कार, व्यापारी की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीरप्रयागराज 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकमृतक व्यापारी अजय कुमार गुप्ता की फोटो।प्रयागराज में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। फाफामऊ में वाराणसी रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर ट्रक से बचने के चक्कर में व्यापारी ने कार से नियंत्रण खो दिया। कार पुल से सीधे नीचे गिर गई। जिसकी वजह से व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। नीचे गिरने से कार बुरी तरह से डैमेज हो गई है।डिवाइडर से टकराने के बाद कार ओवरब्रिज से नीचे गिर गईकार प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले श्याम लाल गुप्ता के बेटे अजय कुमार गुप्ता (50) चला रहे थे। उनका मुट्ठीगंज मार्केट में गिलास का व्यापार है। अजय शनिवार की रात 12 बजे अपनी कार से फाफामऊ में रहने वाले एक परिचित के यहां निमंत्रण में शामिल होने के लिए जा रहे थे।कार रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंची ही थी कि सामने से एक ट्रक आ गई। ट्रक की स्पीड काफी तेज थी। रात में आंख पर रोशनी पड़ने से वो ठीक से समझ नहीं पाए और कार से नियंत्रण खो बैठे। कार डिवाइडर से टकराकर रेलवे ओवरब्रिज से नीचे गिर गई।कार फाफामऊ रेलवे ब्रिज से नीचे गिरने के बाद बुरी तरह से डैमेज हो गई।नीचे गिरने के बाद कई बार पलटी कारप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार नीचे गिरने के बाद कई बार पलटी। इससे कार चला रहे अजय कुमार गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजू केसरवानी (48) और संजीव केसरवानी (45) गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।चीख-पुकार सुनकर मदद को आए आस-पास के लोगकार जैसे ही पुल से नीचे गिरी घायल राजू केसरवानी व संजीव केसरवानी ने चीखना शुरू कर दिया। उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाई। रात होने के बाद भी आस-पास के लोग अपने घरों से बाहर निकले और घायलों को कार से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। सूचना के काफी देर बाद फाफामऊ पुलिस मौके पर पहुंची। उधर, हादसे की जानकारी जैसे ही घरवालों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया। घर से ठीक-ठाक निकले पति की मौत की सूचना से अजय की पत्नी और उनके बच्चों का बुरा हाल हो गया।


Source: Dainik Bhaskar July 04, 2021 06:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */