प्रायवेट बस बंद, रापनि बस होगी शुरू? सिवनी में बस संचालकों की बैठक - News Summed Up

प्रायवेट बस बंद, रापनि बस होगी शुरू? सिवनी में बस संचालकों की बैठक


प्रायवेट बस बंद, रापनि बस होगी प्रारंभ! प्रायवेट बस एसोसिएशन की बैठक में जताई गई चिंताSeoni 15 January 2026सिवनी यशो:- मध्यप्रदेश में राज्य परिवहन निगम (रापनि) को पुनः प्रारंभ करनेकी राज्य सरकार की मंशा के बाद प्रायवेट बस संचालकों में चिंता का माहौल बन गया है।इसी को लेकर सिवनी में प्रायवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई।मध्यप्रदेश मोटरयान नियम 1984 में संशोधन का प्रारूप राजपत्र में प्रकाशित किया गया है,जिस पर 80 दिवस में आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। इसके बाद प्रदेश मेंरापनि बसें पुनः प्रारंभ किए जाने की तैयारी की जा रही है।एसोसिएशन अध्यक्ष तेजबली सिंह ने बताया कि-राज्य सरकार के निर्देश परप्रायवेट बस संचालकों को पांच वर्ष के लिए परमिट दिए गए हैं। ऐसे में रापनि बसों केसंचालन से हजारों परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो सकता है।जिले में लगभग 10 हजार लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप सेप्रायवेट बस व्यवसाय से जुड़े हैं। बसें बंद होने की स्थिति मेंबड़े पैमाने पर बेरोजगारी की आशंका जताई गई।बस संचालकों की बैठक अभिनंदन रेस्टोरेंट में आयोजित हुई, जिसमेंचंद्रभान सिंह ठाकुर,पुष्पेंद्र सिंह,संजय नागपुरे,रामायण सिंह सनोडिया,सुभाष गनवानी,निलेश साहू,इब्राहिम खान,रज्जू ठाकुर,पवन दिवाकर सहितअनेक बस संचालक उपस्थित रहे।अगली रणनीति:एसोसिएशन ने प्रदेश स्तर पर विरोध, शीघ्र बैठक औरन्यायालय जाने की तैयारी पर भी सहमति जताई।


Source: Navbharat Times January 15, 2026 15:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */